दो माह की विवाहिता को छोड़ युवक हुआ शादीशुदा प्रेमिका संग फरार
युवक और महिला के बीच पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी भी थी, बावजूद इसके परिवारों ने सामाजिक दबाव में आकर दोनों की शादियां अलग-अलग जगह कर दीं।

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद के कोतवाली क्षेत्र के नियाजीपुरा मोहल्ले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी दो माह की विवाहिता पत्नी को छोड़कर शादीशुदा प्रेमिका संग फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, युवक और महिला के बीच पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी भी थी, बावजूद इसके परिवारों ने सामाजिक दबाव में आकर दोनों की शादियां अलग-अलग जगह कर दीं।
लेकिन हालात ऐसे बने कि विवाह के मात्र दो माह बाद ही युवक अपनी पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हो गया। इस घटना के बाद पीड़ित विवाहिता अपने परिजनों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची और कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है।