दिबियापुर बस स्टैंड पर नहीं शुरू हुआ बसों का संचालन, करोड़ों खर्च के बाद भी अधर में योजना

भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा कराया गया था और स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था। इसके बाद परिवहन मंत्री जयशंकर ने निरीक्षण भी किया और शीघ्र बस संचालन का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक बसें नहीं चलीं।

दिबियापुर बस स्टैंड पर नहीं शुरू हुआ बसों का संचालन, करोड़ों खर्च के बाद भी अधर में योजना
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद के दिबियापुर कस्बे स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर वर्षों बीत जाने के बाद भी अब तक बसों का नियमित संचालन शुरू नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और निराशा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च कर बस स्टैंड का निर्माण कराया गया, लेकिन अब तक यहां से लंबी दूरी की कोई बस नहीं चल पाई है। शुक्रवार को जनमत न्यूज की टीम जब मौके पर पहुंची, तो बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा मिला।

समाजसेवी आदर्श यादव ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा कराया गया था और स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था। इसके बाद परिवहन मंत्री जयशंकर ने निरीक्षण भी किया और शीघ्र बस संचालन का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक बसें नहीं चलीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड पर स्थायी स्टाफ की तैनाती भी नहीं हुई है, जिसके कारण यात्रियों को मजबूरन सड़कों पर ही खड़ी बसों या निजी वाहनों से सफर करना पड़ रहा है।

लोगों ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से जल्द बस संचालन शुरू करने की मांग की है, ताकि दिबियापुर बस स्टैंड सफेद हाथी साबित न हो।