लखीमपुर खीरी में बिजली विभाग के कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत, अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप, कोतवाली व डीएम कार्यालय का घेराव
कर्मचारियों का आरोप है कि अधीक्षण अभियंता द्वारा बकाया बिल वसूली को लेकर लगातार दबाव बनाकर काम कराया जा रहा था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, घटना से पूर्व रात तक बिजली विभाग के एसी द्वारा बैठक ली गई थी, जिसमें रामगोपाल राणा पर मानसिक दबाव और प्रताड़ना का आरोप लगाया जा रहा है।
लखीमपुर से लोकेन्द्र प्रताप की रिपोर्ट —
लखीमपुर खीरी/जनमत न्यूज। जिले के लखीमपुर शहर स्थित गड़ी पावर हाउस में तैनात टीजी–2 कर्मचारी रामगोपाल राणा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया, वहीं मृतक के साथी कर्मचारियों और परिजनों ने विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
साथी कर्मचारियों का आरोप है कि अधीक्षण अभियंता द्वारा बकाया बिल वसूली को लेकर लगातार दबाव बनाकर काम कराया जा रहा था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, घटना से पूर्व रात तक बिजली विभाग के एसी द्वारा बैठक ली गई थी, जिसमें रामगोपाल राणा पर मानसिक दबाव और प्रताड़ना का आरोप लगाया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि इसी दबाव और मानसिक तनाव के चलते वह सदमे में आ गए, जिसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जनमत न्यूज के संवाददाता ने संबंधित चौकी प्रभारी से दूरभाष पर बातचीत की। चौकी प्रभारी ने इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी से अनभिज्ञता जताई।
इधर, मौत की खबर फैलते ही आक्रोशित मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लखीमपुर कोतवाली सदर पहुंच गए और घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ शांत नहीं हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी खीरी के कार्यालय पहुंचे और वहां भी घेराव कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा।
मृतक के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच, दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है। फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस पूरे मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है, यह देखना अभी बाकी है।

Janmat News 
