ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

अवनीश के पिता नंदकिशोर ने बताया कि तीनों युवक गुरुग्राम से अपने गांव किदवई नगर लौट रहे थे। आसपुर टोल प्लाजा के पास कंटेनर ने अचानक टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज़। जिले के मलावन थाना क्षेत्र में आसपुर टोल प्लाजा के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक अज्ञात ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मलावन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे युवक का इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार ऑटो सवार अवनीश उर्फ सिंटू (25 वर्ष), रोहित (27 वर्ष), मोहित, निवासी मोहम्मदाबाद, जनपद फर्रुखाबाद, गुरुग्राम से मोहम्मदाबाद अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में आसपुर टोल प्लाजा के समीप अज्ञात ट्रक ने उनकी ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और सभी सवार बुरी तरह घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने अवनीश उर्फ सिंटू और रोहित को मृत घोषित कर दिया। घायल मोहित का इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे। दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम छाया हुआ है।

मृतक अवनीश के पिता नंदकिशोर ने बताया कि तीनों युवक गुरुग्राम से अपने गांव किदवई नगर लौट रहे थे। आसपुर टोल प्लाजा के पास कंटेनर ने अचानक टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जीवित बचे तीसरे युवक और प्रत्यक्षदर्शी मोहित ने बताया कि वे ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी अचानक कंटेनर ने टक्कर मार दी। देखते ही देखते ऑटो पलट गया और वे सभी उसके नीचे फंस गए। दो साथी गंभीर रूप से घायल होने के कारण जान नहीं बचा सके।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अज्ञात कंटेनर की तलाश की जा रही है।