BJP Candidate List 2025: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को मिला टिकट

बीजेपी में शामिल हुईं लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

BJP Candidate List 2025: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को मिला टिकट
Published By- A.K. Mishra

पटना/जनमत न्यूज़:-  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुईं लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

बीजेपी की इस दूसरी सूची के जरिए पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि वह युवा और लोकप्रिय चेहरों पर भी दांव लगाने से नहीं चूकेगी।

 दूसरी लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों की पूरी सूची:

क्रमांक विधानसभा नंबर और नाम उम्मीदवार का नाम
1 81 - अलीनगर मैथिली ठाकुर
2 84 - हायघाट राम चंद्र प्रसाद
3 94 - मुजफ्फरपुर रंजन कुमार
4 101 - गोपालगंज सुभाष सिंह
5 115 - बनियापुर केदार नाथ सिंह
6 118 - छपरा छोटी कुमारी
7 122 - सोनपुर विनय कुमार सिंह
8 139 - रोसड़ा (अ.जा) बीरेंद्र कुमार
9 179 - बाढ़ डॉ. सियाराम सिंह
10 195 - अगिआंव (अ.जा) महेश पासवान
11 198 - शाहपुर राकेश ओझा
12 200 - बक्सर आनंद मिश्रा (पूर्व आईपीएस)

लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज़ और लोकगीतों से पूरे देश में पहचान बनाई, अब सियासी सफर की शुरुआत कर रही हैं। बीजेपी ने उन्हें अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाकर युवा और सांस्कृतिक प्रभाव वाले वोट बैंक को साधने की रणनीति अपनाई है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, जिन्होंने सेवा काल में सख्त छवि और ईमानदारी के लिए पहचान बनाई, अब राजनीति में कदम रख रहे हैं। उन्हें बक्सर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

बीजेपी की दूसरी सूची में जहां अनुभवी नेताओं को जगह दी गई है, वहीं युवा और नए चेहरों को भी मौका मिला है। पार्टी की रणनीति साफ है — सामाजिक समीकरण और जनअपील दोनों पर संतुलन बनाए रखना।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी जल्द ही तीसरी सूची जारी कर सकती है। राजनीतिक गलियारों में अब सभी की निगाहें बाकी सीटों के उम्मीदवारों पर टिकी हैं।