कोटे की दुकान चयन में धांधली का आरोप, जांच की मांग !
रायबरेली के विकास खंड राही की ग्राम पंचायत कोड़र जहानपुर में कोटे की दुकान चयन प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम कोड़र-जहानपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की चयन प्रक्रिया हुई।

रायबरेली से जनमत न्यूज़ :- विकास खंड राही की ग्राम पंचायत कोड़र जहानपुर में कोटे की दुकान चयन प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम कोड़र-जहानपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की चयन प्रक्रिया हुई। इस दौरान प्रार्थनी आराधना पत्नी संदीप कुमार ने आवेदन किया था, जबकि विपक्षी सुमित्रा पत्नी रविन्द्र कुमार भी मैदान में थीं।
आरोप है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान विपक्षी पक्ष और संबंधित कर्मचारियों की मिलीभगत से जबरन चयन कराया गया। प्रार्थनी ने जिलाधिकारी रायबरेली से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि चयन में पारदर्शिता न होने से नाराजगी व्याप्त है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।