बिहार चुनाव रिजल्ट के बाद हिंसा: कैमूर में बसपा समर्थकों का बवाल, पथराव और आगजनी में 6 पुलिसकर्मी घायल
बिहार चुनाव परिणामों के बाद कैमूर के रामगढ़ विधानसभा में बसपा समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर पथराव और आगजनी की। छः पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने आंसू गैस और बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। जानें पूरी घटना।
पटना/जनमत न्यूज़:- बिहार में दो चरणों की वोटिंग और शांतिपूर्ण काउंटिंग के बीच कैमूर जिले में मतगणना के दौरान भारी उपद्रव देखने को मिला। रामगढ़ विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समर्थकों ने शुक्रवार देर शाम मतगणना केंद्र में पथराव और आगजनी की। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसके चलते CRPF के एक इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बाद में हल्का बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा।
घटना कैमूर के बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र की है। बसपा समर्थकों ने नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी की गाड़ी में आग लगा दी, जो देखते ही देखते जलकर राख हो गई। अचानक हुए उपद्रव से मतगणना केंद्र के बाहर अफरातफरी का माहौल बन गया।
रामगढ़ विधानसभा का मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया था। 18वें राउंड तक बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार पिंटू आगे थे, लेकिन उसके बाद BJP प्रत्याशी अशोक सिंह और बसपा प्रत्याशी के बीच लगातार कांटे की टक्कर बनी रही।
बसपा समर्थकों का आरोप था कि 24वें राउंड का परिणाम 6:30 बजे घोषित कर दिया गया था, लेकिन 25वें और अंतिम राउंड का नतीजा काफी देर तक रोका गया, जिससे समर्थक भड़क उठे।
पहले समर्थकों ने दक्षिण सड़क पर धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया।
चिकित्सा टीम के मुताबिक घायल सुरक्षा कर्मियों में शामिल हैं- एएसआई राजकुमार मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर कृष्णकांत मिश्रा, हवलदार योगेंद्र शर्मा, हवलदार भीम सेन, गोरखा रेजिमेंट के जवान संजय कुमार राणा |
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल मतगणना केंद्र से बाहर निकला और उपद्रव कर रही भीड़ को तितर-बितर किया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह भी हेलमेट और सुरक्षा जैकेट पहनकर मौके पर पहुंचे।

Janmat News 
