Election Commission Website Glitch LIVE: पुष्पम प्रिया को मिली ‘खुशखबरी’, तकनीकी गड़बड़ी से सबका सिर चकराया

EC वेबसाइट पर बड़ी तकनीकी गड़बड़ी—14 वोट वाले आगे और 3000+ वोट वाले हारते दिखे। Plurals, RJD और JDU के रुझानों में उलटफेर; 9:55 AM अपडेट जारी।

Election Commission Website Glitch LIVE: पुष्पम प्रिया को मिली ‘खुशखबरी’, तकनीकी गड़बड़ी से सबका सिर चकराया
Published By- A.K. Mishra

बिहार विधानसभा चुनाव 2025:-  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी थीं, इसी बीच चुनाव आयोग की रिज़ल्ट वेबसाइट पर ऐसी गड़बड़ी सामने आई जिसने लोगों को चौंका दिया। कुछ मिनटों के लिए साइट पर कई सीटों के परिणाम उलट-पुलट तरीके से दिखने लगे, जिससे सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई।

कैसे हुई गड़बड़ी? प्लुरल्स पार्टी को दिखी बढ़त

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अचानक पुष्पम प्रिया की प्लुरल्स पार्टी को एक सीट पर बढ़त दिखा दी गई।
लेकिन जैसे ही उस सीट पर डिटेल चेक की गई, सामने आया कि—

  • उम्मीदवार सत्य प्रकाश को उस समय तक सिर्फ 14 वोट मिले थे

  • फिर भी वेबसाइट पर वे आगे दिख रहे थे

यह देखकर लोग हैरान रह गए कि 14 वोट वाला उम्मीदवार कैसे लीड कर सकता है?

RJD के उम्मीदवार का मामला—2960 वोट फिर भी ZERO लीड

और भी चौंकाने वाली चीज़ यह थी कि—

  • आरजेडी के उम्मीदवार दीपू सिंह के खाते में 2960 वोट दिख रहे थे

  • लेकिन वेबसाइट पर उनकी लीड जीरो दिखाई गई

  • साथ ही उनके नाम के आगे Lost लिखा हुआ था

इसी तरह कई कैंडिडेट्स के नाम के आगे "Lost" दिखा दिया गया, जबकि वे उस समय आगे चल रहे थे।

कम वोट पाने वाले ‘आगे’, ज्यादा वोट वाले ‘पीछे’ दिखाई दिए

  • महज 12 वोट पाने वाले अभिषेक कुमार को “Behind” दिखाया गया

  • वहीं 14 वोट वाले सत्य प्रकाश को “Leading”

यानी कम वोट वालों को आगे और ज्यादा वोट वालों को पीछे दिखा दिया गया।

एकमा सीट पर भी दिखी वही दिक्कत

एकमा सीट पर भी स्थिति कुछ ऐसी ही थी—

  • निर्दलीय जितेंद्र कुमार कन्नौज

  • वोट: 54

  • स्टेटस: Leading

यहाँ भी असली लीडर को “Lost” दिखा दिया गया था।

जेडीयू उम्मीदवार 3175 वोट पाकर भी ‘हारे’ बताए गए

सबसे अजीब मामला रहा जेडीयू के उम्मीदवार मनोरंजन सिंह का।

  • उन्हें 3175 वोट मिले थे

  • लेकिन वेबसाइट ने उन्हें Lost बता दिया

  • वहीं 45 और 38 वोट पाने वाले कैंडिडेट्स को कॉन्टेस्ट में दिखा दिया

स्पष्ट है कि यह तकनीकी गड़बड़ी या डेटा फीडिंग की समस्या थी, जिसे चुनाव आयोग ने कुछ ही देर में ठीक कर दिया।

9:55 AM के ताज़ा रुझान

गड़बड़ी ठीक होने के बाद रुझान सामान्य रूप से अपडेट होने लगे। 9:55 AM तक स्थिति इस प्रकार रही-

  • जेडीयू: 55 सीट पर आगे

  • भाजपा: 49 सीट पर आगे

  • RJD: केवल 28 सीट पर आगे

  • एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलती दिखी

तेजस्वी यादव की आरजेडी को शुरुआती रुझानों में करारा झटका लगता दिख रहा है।