Patna Metro: सीएम नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी, कल से आम लोग कर सकेंगे सफर
पटना मेट्रो का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार ने किया। पहले चरण में न्यू ISBT से भूतनाथ तक मेट्रो सेवा शुरू होगी। किराया 15 से 30 रुपये तय, मंगलवार से आम यात्री कर सकेंगे सफर।

पटना/जनमत न्यूज़:- बिहार की राजधानी पटना को आज एक ऐतिहासिक तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को पटना मेट्रो (Patna Metro) का उद्घाटन किया। इस मौके पर भूतनाथ मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। इस ट्रेन में पत्रकारों को सफर का अनुभव कराने के लिए शामिल किया गया था।
पटना मेट्रो का पहला चरण न्यू ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के बीच संचालित होगा।
इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू होने से शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी और शहरी परिवहन प्रणाली को एक नई दिशा मिलेगी।
फिलहाल यात्रियों को टोकन के माध्यम से यात्रा करनी होगी।न्यूनतम किराया: ₹15 ,अधिकतम किराया: ₹30 होगा इससे आम लोग भी आसानी से मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
भूतनाथ मेट्रो स्टेशन को फूलों से सजाया गया था। उद्घाटन के दौरान स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि — “पटना मेट्रो बिहार के लिए आधुनिकता की ओर बढ़ता एक बड़ा कदम है। आने वाले वर्षों में इसका नेटवर्क और विस्तृत किया जाएगा।”
पटना मेट्रो की प्रत्येक बोगी में 360-डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर कोच में दो इमरजेंसी बटन और एक माइक सिस्टम होगा। किसी भी आपात स्थिति में यात्री बटन दबाकर ड्राइवर से संपर्क कर सकेंगे। सीसीटीवी फुटेज कंट्रोल रूम तक जाएगी, तीन बोगी में कुल 138 सीटें और 945 खड़े यात्रियों की क्षमता इससे न केवल सुरक्षा बल्कि यात्रा की सुविधा भी सुनिश्चित होगी।
पटना मेट्रो का यह पहला चरण बिहार में आधुनिक शहरी परिवहन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। भविष्य में इसके दूसरे चरणों में और अधिक इलाकों को जोड़ा जाएगा, जिससे शहर की कनेक्टिविटी और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।