बहराइच: पायनियर पब्लिक स्कूल के नए भवन का उद्घाटन, ग्रामीण इलाके में जगी शिक्षा की नई उम्मीद
उप्र के बहराइच जनपद के फत्तेपुरवा रामगांव रोड स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल के नए भवन को आज औपचारिक रूप से लोकार्पित किया गया।
बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट
बहराइच /जनमत न्यूज़। उप्र के बहराइच जनपद के फत्तेपुरवा रामगांव रोड स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल के नए भवन को आज औपचारिक रूप से लोकार्पित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस अतुल कुमार शर्मा रहे। आईपीएस अतुल कुमार ने फीता काटकर पायनियर पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया एवं शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में भी एक नई पहचान दिलाने की उम्मीद जगाई।
कार्यक्रम में संत पथिक विद्यालय, जयपुरिया स्कूल, सेंट एंथनी, हैप्पी हार्ट, ईडन पब्लिक स्कूल सहित कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रबंधक और प्रतिनिधि शामिल रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया।
पायनियर स्कूल के चार हाउस- रेड, ग्रीन, ब्लू और येलो हाउस ने आकर्षक मार्च पास्ट के जरिए अतिथियों का अभिवादन किया। इसके बाद बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान की संस्कृति को दर्शाने वाले लोकगीत, नृत्य और व्यंजनों की प्रस्तुति ने माहौल को आकर्षक बना दिया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत थीमेटिक ड्रामा — Digital India, नारी शक्ति, Mission India और The Bharat Story ने देश की बदलती तस्वीर और विकास यात्रा को बेहद प्रभावी तरीके से मंचित किया। दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद, समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और थीम आधारित नाट्य मंचन ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
समारोह के अंत में प्रबंधक सैयद आसिफ किरमानी ने सभी अतिथियों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारा उद्देश्य है कि इस विद्यालय के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति, मूल्य और राष्ट्रीय भावना को भी मजबूत किया जाए। नए भवन के साथ हमारी ज़िम्मेदारियाँ और बढ़ जाती हैं, लेकिन हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ बच्चों का भविष्य संवारने के लिए है।
आपको बता दें कि सैयद आसिफ किरमानी ने अकेले दम पर शिक्षा के क्षेत्र में 40 सालों से ज्यादा समय से सक्रीय हैं और एक बार फिर नई पहचान और नई उड़ान देने के लिए इस नई बिल्डिंग का निर्माण ग्रामीण इलाके में किया जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी।

Janmat News 
