कन्‍नौज: ट्रैफिक SI ने वर्दी में बोला 'सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम', SP ने किया लाइन हाजिर; जानें पूरा मामला

यूपी के कन्‍नौज में एक ट्रैफिक सब इंस्‍पेक्‍टर पर पुलिस वर्दी में स्‍कूली छात्राओं को इस्‍लाम की शिक्षा देने का आरोप लगा है।

कन्‍नौज: ट्रैफिक SI ने वर्दी में बोला 'सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम', SP ने किया लाइन हाजिर; जानें पूरा मामला
Published By- Diwaker Mishra

कन्नौज/जनमत न्यूज़। यूपी के कन्‍नौज में एक ट्रैफिक सब इंस्‍पेक्‍टर पर पुलिस वर्दी में स्‍कूली छात्राओं को इस्‍लाम की शिक्षा देने का आरोप लगा है। सब इंस्पेक्टर आफाक खान के खिलाफ विश्‍व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया। एसपी ने जब SI को तलब किया तो पता चला कि वे तीन दिन के अवकाश पर चले गए हैं। इसके बाद उन्‍हें लाइन हाजिर कर दिया गया।

दरअसल, SI आफाक खान सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। उनकी रील में ज्यादातर यातायात जागरूकता की बातें होती हैं। पूरा विवाद उनकी एक रील से जुड़ा है।

कन्नौज के आदर्श इंटर कॉलेज में वह छात्राओं को सुरक्षा से जुड़ी सलाह देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने 'सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम' का जिक्र करते हुए कह दिया कि जिस घर में बेटी पैदा होती है उसे घर में रहमत बरसती है।

वीडियो वायरल होते ही छुट्टी पर चले गए आफाक खान

सब इंस्‍पेक्‍टर का ये वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद बजरंग दल और विहिप के नेताओं ने पुलिस से शिकायत कर दी। सोमवार को ये नेता पुलिस अधीक्षक दफ्तर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे।

SP ने जब सब इंस्‍पेक्‍टर आफाक खान को तलब किया तो पता चला कि वे तीन दिन के अवकाश पर चले गए हैं। इसके बाद SP ने उनको लाइन हाजिर कर दिया। बजरंग दल और विहिप के नेताओं का कहना है कि वर्दी पहनकर ड्यूटी के समय इस तरह से हिंदू बेटियों को इस्‍लाम की शिक्षा देना निहायत ही गलत काम है।