बीच सड़क सांडों के आपसी संग्राम से बाइक और कार को हुआ नुकसान 

हरदोई के पिहानी कस्बे में पुलिस चौकी के पास बीच सड़क पर दो सांडों के बीच संग्राम देखने को मिला। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी के हालात बन गए। दोनों सांडों के बीच इस लड़ाई से पास में खड़ी बाइक और कार को भी नुकसान पहुंचा है।

बीच सड़क सांडों के आपसी संग्राम से बाइक और कार को हुआ नुकसान 

हरदोई/जनमत। हरदोई के पिहानी कस्बे में पुलिस चौकी के पास बीच सड़क पर दो सांडों के बीच संग्राम देखने को मिला। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी के हालात बन गए। दोनों सांडों के बीच इस लड़ाई से पास में खड़ी बाइक और कार को भी नुकसान पहुंचा है। लोगों ने लाठी-डंडों से दोनों सांडों को खदेड़ा।
बतादें कि पिहानी के पॉश इलाके में उस दौरान खलबली मच गई, जब बीच सड़क पर दो सांड आपस में भिड़ गए। जिस जगह पर सांडों की लड़ाई शुरू हुई, वहां पर आसपास कई गाड़ियां पार्किंग में खड़ी हुई थी। सांडों के संग्राम के चलते पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दौरान दोनों सांड लड़ते-लड़ते गाड़ियों से भी टकराते रहे जिसके चलते दो कार और बाइक भी डैमेज हो गई।

सांडों को इस कदर लड़ता देख वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने सांडों को आवाज़ के जरिए भगाने की कोशिश की लेकिन दोनों सांड मानने को तैयार ही नहीं थे और लड़ने पर उतारू थे। तब लोगों ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया। तब कहीं जाकर दोनों सांड अलग हुए। सांडों के इस संग्राम के चलते करीब 15 मिनट तक लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सांडों को लड़ते हुए देखा जा सकता है।

REPORTED BY - SUNIL KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR