‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की ‘जाट’ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ठंडी शुरुआत

Sunny Deol's Jaat: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के लगभग डेढ़ साल बाद आई इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की ‘जाट’ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ठंडी शुरुआत

फिल्मी न्यूज़ : देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के लगभग डेढ़ साल बाद आई इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं और सोशल मीडिया पर दर्शकों के उत्साह से भरे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस थियेटर में डांस करते नजर आ रहे हैं।

हालांकि, फिल्म की शुरुआती कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। जहां सोशल मीडिया पर इसका प्रचार जोर-शोर से हुआ, वहीं टिकट खिड़की पर यह उतनी सफल होती नजर नहीं आई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'जाट' ने पहले दिन लगभग 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

तुलना करें तो सनी देओल की पिछली हिट ‘गदर 2’ ने पहले ही दिन 40.10 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं, हालिया रिलीज फिल्मों की बात करें तो 'छावा' ने 31 करोड़, अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने 12.25 करोड़ और सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इनकी तुलना में ‘जाट’ की ओपनिंग थोड़ी फीकी रही।

इस बार सनी देओल ने साउथ के दर्शकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की रणनीति अपनाई है। फिल्म में राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे साउथ सुपरस्टार्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आ रहे हैं।

‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, और इसे ‘पुष्पा’ फेम प्रोड्यूसर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को लगभग 100 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है।