गोमती नगर विस्तार, गोसाईंगंज और सरोजनीनगर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना 60 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही 05 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के दस्ते ने बुधवार को गोमती नगर विस्तार, गोसाईंगंज व सरोजनीनगर में 60 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 05 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

लखनऊ (जनमत) : एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना 60 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही 05 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के दस्ते ने बुधवार को गोमती नगर विस्तार, गोसाईंगंज व सरोजनीनगर में 60 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 05 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। इसको लेकर विरोध भी हुआ।सरोजनीनगर के अमौसी में अवैध रूप से बनाये जा रहे 05 रो-हाउस भवनों व 10 दुकानों को सील भी किया गया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सीबी सिंह पम्मी व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के चंदियामऊ में लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करायी जा रही थी। जिसे ध्वस्त करा दिया गया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि महेन्द्र शुक्ला, विशाल शुक्ला व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के सिकन्दरपुर अमोलिया के सठवारा में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। डा0 राकेश कुमार वर्मा द्वारा सिकन्दरपुर अमोलिया के सिद्धपुरा में 04 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिृकत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। शारदा ग्रीन सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। विशाल शुक्ला व महेन्द्र शुक्ला द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-सिकन्दरपुर अमोलिया, भटवारा में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसे भी गिरा दिया गया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि अतुल यादव व अन्य द्वारा सरोजनीनगर के ग्राम-अमौसी में साईं सुरक्षा नगर शीतला मंदिर के पास लगभग 08 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त करा दिया गया। वहीं, हरीश वर्मा द्वारा सरोजनीनगर के अमौसी गांव में पानी की टंकी के पास लगभग 600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 05 रो-हाउस भवनों व 10 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। इसे सील करा दिया गया।
Published By: Satish Kashyap