बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल, भागते डंपर ने ऑटो को भी मारी टक्कर

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल, भागते डंपर ने ऑटो को भी मारी टक्कर
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर से गुलाम नबी की रिपोर्ट —

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रक्षाराम (55 वर्ष) पुत्र निवासी बकतवार पुरवा, गुंमडी घाट के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षाराम अपने मौसेरे भाई अमरनाथ (50 वर्ष) निवासी बिजौरा गौरा मंझौवा के साथ मोटरसाइकिल से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दोनों शनिवार रात करीब 11 बजे घर से निकले थे। इसी दौरान रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रक्षाराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अमरनाथ के सिर, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल अमरनाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान दतौली के पास भागते डंपर ने एक ऑटो रिक्शा को भी टक्कर मार दी। ऑटो में सवार शोभावती (35 वर्ष) पत्नी राधेश्याम चौहान, निवासी सराय खास, दवा कराने के लिए मनकापुर जा रही थीं। इस टक्कर में उनके सिर में चोट आई है। उन्हें सीएचसी रेहरा बाजार में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

लगातार हुई इन घटनाओं से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है तथा फरार चालक की तलाश में जुट गई है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।