सावन के पहले सोमवार पर उमड़े आस्था के सैलाब के बीच एटा पुलिस कप्तान ने कांवड़ रूट का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को देखते हुए एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह स्वयं सड़कों पर उतर आए और कांवड़ रूट का निरीक्षण किया।

सावन के पहले सोमवार पर उमड़े आस्था के सैलाब के बीच एटा पुलिस कप्तान ने कांवड़ रूट का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। सावन के पहले सोमवार और वर्षों बाद श्रावण मास में पंचक के शुभ मुहूर्त के चलते भगवान भोलेनाथ के भक्तों का आस्था का जनसैलाब एटा जनपद में उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में कांवड़िए सोरों गंगा जल भरने के लिए कूच कर गए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को देखते हुए एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह स्वयं सड़कों पर उतर आए और कांवड़ रूट का निरीक्षण किया।

पुलिस कप्तान श्याम नारायण सिंह ने माया पैलेस चौराहा, शिकोहाबाद रोड, आगरा रोड, कासगंज रोड सहित विभिन्न प्रमुख मार्गों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कांवड़ यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित कराने पर जोर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले को 15 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया है। जगह-जगह पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए बैरीकेटिंग, रुकने की व्यवस्था और स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। कांवड़ यात्रा की ड्रोनोग्राफी भी कराई जा रही है ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नजर रखी जा सके।

उन्होंने सभी सेक्टर एवं जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी में कोई लापरवाही न हो तथा कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा न होने दी जाए। इस दौरान कोतवाली नगर प्रभारी अमित कुमार, इंटेलिजेंस विभाग से अजय त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राम अवतार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रावण मास में पंचक का शुभ मुहूर्त वर्षों बाद आया है, इसलिए कांवड़ यात्रा में भारी भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पुलिस पूरी तरह सतर्क है।