भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे खान अधिकारी शैलेन्द्र पटेल का तबादला, सेटिंग से झांसी में मिली पोस्टिंग

सोनभद्र में खनन कार्यों के दौरान शैलेन्द्र पटेल पर भ्रष्टाचार और सिंडिकेट चलाने के आरोप लंबे समय से लग रहे थे। खनन कारोबारियों का कहना है कि जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए थी, उन्हें महत्वपूर्ण जिला सौंपकर खानापूर्ति की गई है।

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे खान अधिकारी शैलेन्द्र पटेल का तबादला, सेटिंग से झांसी में मिली पोस्टिंग
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

सोनभद्र/जनमत न्यूज। सोनभद्र में खनन विभाग में फैले भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच कार्यरत खनन अधिकारी शैलेन्द्र पटेल का तबादला झांसी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गंभीर आरोपों के बावजूद पटेल ने निदेशालय स्तर पर सेटिंग कर झांसी जैसी महत्वपूर्ण पोस्टिंग हासिल कर ली। झांसी खनन की दृष्टि से प्रदेश के प्रमुख जिलों में गिना जाता है, जिससे इस तबादले को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोनभद्र में खनन कार्यों के दौरान शैलेन्द्र पटेल पर भ्रष्टाचार और सिंडिकेट चलाने के आरोप लंबे समय से लग रहे थे। खनन कारोबारियों का कहना है कि जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए थी, उन्हें महत्वपूर्ण जिला सौंपकर खानापूर्ति की गई है।

वहीं, सोनभद्र के खनन कारोबारियों में पटेल के तबादले से खुशी का माहौल है। उनका कहना है कि पटेल के जाने से विभाग में व्याप्त मनमानी पर अब रोक लग सकेगी।

इस बीच, शासन ने कमल कश्यप को सोनभद्र का नया खनन अधिकारी नियुक्त किया है। उम्मीद की जा रही है कि नई तैनाती के साथ जिले में खनन व्यवस्था में सुधार आएगा।