खलिहान की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर  

जनपद बहराइच के मटेरा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उप जिलाधिकारी नानपारा के निर्देश पर राजस्व टीम के द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।

खलिहान की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर  

बहराइच/जनमत। जनपद बहराइच के मटेरा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उप जिलाधिकारी नानपारा के निर्देश पर राजस्व टीम के द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
उप जिलाधिकारी अंजनी यादव ने बताया कि बुलबुल नवाज गांव के एक व्यक्ति के द्वारा उच्च न्यायालय में खलिहान पर हुए अतिक्रमण को लेकर पीआईएल दाखिल किया गया था जिसके बाद न्यायालय के द्वारा आदेश मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई और कब्जे को गिराया गया। 
आपको बता दें कि बुलबुल नवाज गांव में खलिहान की जमीन पर तकरीबन 30 वर्षों से जबरन कब्जा कर पक्का निर्माण किया गया था। जिसको हाई कोर्ट के निर्देश पर गिरा दिया गया।

REPORTED BY - RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR