तालाबी जमीन पर जबरन अवैध कब्जे का आरोप
खबर जनपद प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र स्थित सगरा सुंदरपुर गांव में तालाबी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कर आम रास्ते को बंद करने का मामला सामने आया है...

प्रतापगढ़/जनमत:खबर जनपद प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र स्थित सगरा सुंदरपुर गांव में तालाबी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कर आम रास्ते को बंद करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हण्डौर मजरे का पुरवा निवासी भूमाफिया वीरू सिंह, पिता अभिनन्दन सिंह उर्फ किल्लू, गाटा संख्या 412क में लगभग चार बिस्वा जमीन का बैनामा कराने की बात कर रहे हैं, लेकिन असल में तालाब की जमीन गाटा सं. 412शि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। इससे गांव के 12 परिवारों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जमीन की पैमाइश नहीं होती, तब तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य रोकना आवश्यक है। उन्होंने डीएम से मांग की है कि राजस्व टीम भेजकर तालाबी आराजी की स्पष्ट पैमाइश कराई जाए, जिससे सार्वजनिक जमीन की सुरक्षा हो सके। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि वीरू सिंह व उनके समर्थक सरहंग प्रवृत्ति के लोग हैं और शिकायत करने पर उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ितों पर एकतरफा पुलिस कार्रवाई का आरोप, गांव में आक्रोश ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने अवैध अतिक्रमण का विरोध किया और मामले की शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे, तो उल्टा पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी, जिससे गांव में आक्रोश व्याप्त है। मोहम्मद मकबूल, मोहम्मद फारूक, किशोरी लाल गुप्ता, सन्तोष वैश्य सहित अन्य पीड़ितों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों की मांग है कि सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए तालाबी आराजी की निष्पक्ष पैमाइश कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और ग्रामीणों की आवाजाही बहाल की जाए।