चंदौली: तालाब में गिरी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, ग्रामीणों की तत्परता से बची सवार लोगों की जान

यूपी के चंदौली जिले में ग्रामीणों की सूझबूझ व तत्परता से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।

चंदौली: तालाब में गिरी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, ग्रामीणों की तत्परता से बची सवार लोगों की जान
Published By- Diwaker Mishra

चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट

चंदौली/जनमत न्यूज़। यूपी के चंदौली जिले में ग्रामीणों की सूझबूझ व तत्परता से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल, एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क के किनारे लगे लोहे के खंभे से टकराकर तालाब में जा गिरी। यह घटना जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के समीप की है। गनीमत यह रही कि ग्रामीणों ने अपनी तत्परता से लोगों की जान बचा ली।

चंदौली से हमारे संवाददाता उमेश सिंह की रिपोर्ट के अनुसार मुगलसराय थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क के किनारे लगे लोहे के खंभे से टकराकर तालाब में जा गिरी। गाड़ी के तालाब में गिरते ही उसमे सवार लोगों ने चीखने-चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे और कार का शीशा खोलकर सवार लोगों की जान बचाई।

बताया जा रहा है चालक नशे में धुत होने और घने कोहरा के कारण यह हादसा हुआ। साहुपुरी पावर हाउस में काम निपटा कर घर जाते समय यह घटना हुई।