अलीगढ़ में 10 रुपये के झगड़े ने लिया हिंसक रूप: थप्पड़ से शुरू हुआ विवाद बना खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे और पथराव में कई घायल
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में 10 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए झगड़े ने एक खूनी संघर्ष में बदलते ही हड़कंप मचा दिया। जानिए कैसे एक मामूली विवाद ने मोहल्ले में तनाव और हिंसा का माहौल तैयार कर दिया।

अलीगढ़/जनमत न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मामूली से 10 रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद अचानक हिंसक संघर्ष में बदल गया। मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के रठ गांव का है, जहां रईस नामक दुकानदार की सीमेंट जाली और भैंस की नांद की दुकान पर खरीदारी करने आए नशे में धुत युवक ने विवाद खड़ा कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक ने 500 रुपये की नांद खरीदने के लिए 10 रुपये कम दिए। जब दुकानदार के बेटे ने इसका विरोध किया, तो युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते थप्पड़ जड़ दिया।
दुकानदार रईस के मुताबिक, “उसने 10 की बजाय 20 रुपये कम दिए... बेटे ने पूछा तो गाली देने लगा... फिर थप्पड़ मारा... बाद में करीब 35 लोग आ गए और हमला कर दिया।”
कुछ ही देर में लाठी-डंडों से लैस 30-35 लोग मौके पर पहुंच गए और दुकान पर हमला बोल दिया। वहां मौजूद लोगों से मारपीट की गई, दुकानदार की गाड़ियाँ तोड़ी गईं और भारी पथराव किया गया।
परिवार को जान बचाने के लिए दुकान का शटर बंद कर अंदर छिपना पड़ा। पथराव में एक पड़ोसी महिला समेत कई लोग घायल हो गए। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पहले दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सीओ तृतीय स्वर्ण सिंह ने बताया, “दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव की घटना हुई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, बाकी की पहचान वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। कड़ी कार्रवाई होगी।”