डीएम विपिन कुमार जैन ने किया संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, मरीजों से लिया फीडबैक
निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, लैब, एसएनसीयू, पेयजल व्यवस्था और शौचालयों की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर सुधार की आवश्यकता है, जिस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
बलरामपुर/जनमत न्यूज़। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने गुरुवार सुबह प्रातः 9 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता का फीडबैक लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, लैब, एसएनसीयू, पेयजल व्यवस्था और शौचालयों की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर सुधार की आवश्यकता है, जिस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कक्ष के उपकरणों की नियमित जांच और उनके सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इमरजेंसी कक्ष का विस्तार करते हुए मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, शौचालयों की नियमित सफाई और मरीजों एवं तीमारदारों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल पहुंचे और ओपीडी में मरीजों को देखें।
दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए और मरीजों को बाहर से दवाएं लिखने से परहेज किया जाए। सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में रहें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Janmat News 
