इलाज के दौरान अधिवक्ता की मौत से प्रतापगढ़ में उबाल, न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से बहिष्कार करते हुए तहसील गेट पर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा, दो शस्त्र लाइसेंस, एक सरकारी नौकरी तथा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। लालगंज तहसील में साथी अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत के बाद अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से बहिष्कार करते हुए तहसील गेट पर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा, दो शस्त्र लाइसेंस, एक सरकारी नौकरी तथा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मौके पर पहुंचे एसडीएम, सीओ और लालगंज कोतवाल को वापस लौटा दिया और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक उच्च अधिकारियों द्वारा ठोस कार्रवाई और आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
लालगंज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि साथी अधिवक्ता की मौत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि न्याय व्यवस्था पर चोट है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा देना प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है।

Janmat News 
