औरैया में देर रात पुलिस चेकिंग अभियान — संदिग्धों पर कड़ी नजर, अकेली बालिका की सुरक्षा कर चौकी प्रभारी ने पेश की मिसाल

सदर कोतवाली क्षेत्र के देवकली चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान ब्रह्मनगर चौकी प्रभारी सोनी रावत ने अपने संवेदनशील व्यवहार से मानवता की मिसाल कायम की।

औरैया में देर रात पुलिस चेकिंग अभियान — संदिग्धों पर कड़ी नजर, अकेली बालिका की सुरक्षा कर चौकी प्रभारी ने पेश की मिसाल
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने देर रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत सदर कोतवाली क्षेत्र के देवकली चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान ब्रह्मनगर चौकी प्रभारी सोनी रावत ने अपने संवेदनशील व्यवहार से मानवता की मिसाल कायम की।

चेकिंग के दौरान उन्होंने एक अकेली घूमती बालिका को देखकर तुरंत उसकी सुरक्षा का जिम्मा उठाया। चौकी प्रभारी ने बालिका से पूछताछ कर उसके परिजनों से संपर्क स्थापित किया और मौके पर मौजूद ऑटो चालक को सख्त हिदायत दी कि वह बालिका को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाए।

उनके इस मानवीय कदम ने स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। लोगों ने चौकी प्रभारी सोनी रावत की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। इस अभियान ने जहां अपराधियों में भय पैदा किया, वहीं जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत किया।