लखनऊ के काकोरी में बने मंदिर में दलित बुजुर्ग के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार !

लखनऊ के काकोरी कस्बे के शीतला माता मंदिर में बीमार दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई. पीड़ित बुजुर्ग की पहचान हाता हजरत साहब निवासी रामपाल के रूप में हुई......

लखनऊ के काकोरी में बने मंदिर में दलित बुजुर्ग के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार !
publishesd by- JYOTI KANOJIYA

लखनऊ के काकोरी छेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया जी हां आपको बता दे की काकोरी कस्बे के शीतला माता मंदिर में बुजुर्ग के साथ जो व्यवहार हुआ उसे देखकर इंसानियत भी शर्मसार हो गई जी हां आपको बता दे की रामपाल नाम के बुजुर्ग मंदिर प्रांगण में बैठे थे, इसी दौरान बीमारी के कारण उनसे गलती से मंदिर परिसर में पेशाब हो गई. बुजुर्ग की इस गलती पर आरोपी  स्वामीकांत उर्फ पम्मू, जो काकोरी का ही रहने वाला जिसने रामपाल को भद्दी भद्दी गालिया दी फिर भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बुजुर्ग से पेशाब चटवाई और फिर पूरा मंदिर परिसर पानी से साफ़ करवाया

पीड़ित रामपाल ने घटना के बाद काकोरी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी और न्याय की मांग की. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

वही इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया वो लिखते है की किसी की भूल का अर्थ ये नहीं कि उसे अपमानजनक अमानवीय सज़ा दी जाए। परिवर्तन ही परिवर्तन लाएगा!

अब सवाल ये उठ रहा है की क्या हमारी आस्था इतनी कमजोर हो गई है की उसमे इंसानियत की जगह ही नहीं बची है काकोरी की ये घटना फिर याद दिला गई की मंदिर में भगवान से पहले इंसान की इज़्ज़त करनी चाहिए !