बुलंदशहर में पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में दो घायल, एक गिरफ्तार
थाना नरसेना क्षेत्र के बुगरासी चौकी अंतर्गत केला मोड़ के पास पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो लुटेरे फैजान और राकेश घायल हो गए, जबकि उनका तीसरा साथी वसीम पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जिले में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है। मंगलवार को थाना नरसेना क्षेत्र के बुगरासी चौकी अंतर्गत केला मोड़ के पास पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो लुटेरे फैजान और राकेश घायल हो गए, जबकि उनका तीसरा साथी वसीम पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गौरतलब है कि 5 सितंबर को जिले में एक ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के सोने और चांदी के आभूषण लूटे गए थे। मुठभेड़ में पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ लूटे गए सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं।
घायल लुटेरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज है और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।