चोरों की अफवाह से दहशत, ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर पीटा, पुलिस जांच में जुटी

जिले के अलीगंज कस्बे में इन दिनों चोरों की अफवाह ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना दिया है। जगह-जगह से चोरी की चर्चाएं और अफवाहें फैल रही हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है।

चोरों की अफवाह से दहशत, ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर पीटा, पुलिस जांच में जुटी
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। जिले के अलीगंज कस्बे में इन दिनों चोरों की अफवाह ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना दिया है। जगह-जगह से चोरी की चर्चाएं और अफवाहें फैल रही हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है। इसी कड़ी में रविवार देर रात मैनपुरी रोड स्थित नगला बंजारन गांव में ग्रामीणों ने दो अज्ञात युवकों को चोर समझकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जनों ग्रामीण युवकों को गिरा-गिराकर लात-घूंसे और डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। पिटाई से दोनों युवक लहूलुहान हो गए और रहम की भीख मांगते दिखे। इस दौरान एक युवक खुद को कायमगंज के कमालपुर का निवासी बताते हुए कह रहा है कि वह तख्त पड़ा देख लेट गया था और उसकी ससुराल कुदैसा गांव में है।

मारपीट की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवकों को हिरासत में लेकर उपचार के लिए भेजा। थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि वीडियो संज्ञान में है और मामले में कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, घायलों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, और उनकी सही पहचान व पृष्ठभूमि स्पष्ट नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले अलीगंज क्षेत्र के नगला पड़ाव में भी चोरों की दहशत फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर पूरी रात खेत-खलिहान और गलियों में सर्च ऑपरेशन चलाते रहे। ग्रामीणों के अनुसार, उस दौरान फायरिंग भी हुई थी, लेकिन कोई चोर पकड़ा नहीं गया।

नगला पड़ाव के निवासी राजवीर और अनिल गुप्ता का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से चोरों की अफवाह रोज फैल रही है, रात में फायरिंग की घटनाएं भी सुनने को मिल रही हैं, जिससे लोगों का चैन से सोना मुश्किल हो गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है।