हाथरस जंक्शन पर यात्री ट्रेन का ठहराव पुनः शुरू, पहले दिन खुशी का माहौल

कोरोना काल के दौरान बंद की गई यात्री ट्रेनों के ठहराव से हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लंबे समय से भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

हाथरस जंक्शन पर यात्री ट्रेन का ठहराव पुनः शुरू, पहले दिन खुशी का माहौल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हाथरस से होमेन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट —

हाथरस/जनमत न्यूज। कोरोना काल के दौरान बंद की गई यात्री ट्रेनों के ठहराव से हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लंबे समय से भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसी क्रम में शुक्रवार, 31 जनवरी 2026 को हाथरस जंक्शन पर यात्री ट्रेन का पुनः ठहराव शुरू होने से यात्रियों और स्थानीय नागरिकों में उत्साह एवं खुशी का माहौल देखने को मिला।

सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर 54356 बरेली–बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन के हाथरस जंक्शन पर रुकते ही रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदाता समिति, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्री राम गोपाल दीक्षित के नेतृत्व में लोको पायलटों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ड्राइवरों को पटका पहनाकर, फूल माला पहनाई गई, स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया।

स्वागत कार्यक्रम में श्री राम गोपाल दीक्षित के साथ समाजसेवी श्री बृजेश पाठक, एएमयू में कार्यरत पंडित आशीष शर्मा, पं. श्याम सुंदर शर्मा, पं. बृजेश पचौरी, हिमांशु यादव, होमेश मिश्रा, पत्रकार योगेश कुमार यादव, कृष्ण कुमार शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा, प्रधान जी भोजगंढी, टेकचंद प्रधान जी तिलौटी, गगन कुमार शर्मा, पं. हरीश शर्मा, हंसराज मीणा, लोको पायलट रोहित सिंह सहित रेलवे स्टाफ, जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हाथरस जंक्शन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव दोबारा शुरू होना क्षेत्र के आम यात्रियों, मजदूरों, विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए बड़ी राहत है। इससे आवागमन सुगम होगा और यात्रियों को समय व संसाधनों की बचत के साथ सीधा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और अधिक यात्री ट्रेनों के ठहराव एवं अन्य यात्री सुविधाएं बहाल किए जाने की मांग की।