उप्र के मध्यांचल की “एक मुश्त समाधान योजना’’ का बड़ी तादाद में लाभ ले रहे हैं विद्युत उपभोक्ता

उप्र के मध्यांचल (डिस्कॉम) के समस्त वितरण कार्यालयों में ’’एक मुश्त समाधान योजना’’ में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा काफी बड़ी तादाद में विद्युत शिविरो में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ लिया जा रहा है।

उप्र के मध्यांचल की “एक मुश्त समाधान योजना’’ का बड़ी तादाद में लाभ ले रहे हैं विद्युत उपभोक्ता
Published By- Diwaker Mishra

लखनऊ से शैलेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

लखनऊ/जनमत न्यूज़। उप्र के मध्यांचल (डिस्कॉम) के समस्त वितरण कार्यालयों में ’’एक मुश्त समाधान योजना’’ में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा काफी बड़ी तादाद में विद्युत शिविरो में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ लिया जा रहा है।

मध्यांचल अपने विद्युत उपभोक्ताओं को यह भी अवगत कराना चाहता है कि अब इस योजना में बिजली चोरी के 2023 के भी डिफॉल्टर अब रेड पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठा सकते है।

मध्यांचल डिस्कॉम में अबतक 13,453 उपभोक्ता अपना फुल पेमेंट कराकर लगभग रू0 27.38 करोड़ की छूट का लाभ उठा चुके है। जिसमें सर्वाधिक 2954 विद्युत उपभोक्ता अध्योया क्षेत्र से सम्बन्धित है।

इसके अतिरिक्त मध्यांचल में अबतक 18,553 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी से सम्बन्धित प्रकरणों में अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है। जिसमें रू0 38.76 करोड़ का असिसमेंन्ट के सापेक्ष रू0 6.96 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति हुयी।

अबतक रु0 12.40 (करोड़) की राजस्व प्राप्ति हुई एवं 12,78,153 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये गये, जिसमें से दिनांक 30.01.2026 को मात्र एक दिन मध्यांचल में 8.46 करोड़ राजस्व वसूली हुई।

लखनऊ जनपद के अमौसी क्षेत्र में 12,705 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसकी अबतक की धनराशि रू0 19.18 करोड़ में तथा जानकीपुरम् क्षेत्र में 2051 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

जिसकी अबतक की धनराशि रू0 03.84 करोड़ में तथा लखनऊ मध्य क्षेत्र में 1286 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसकी अबतक की धनराशि रू0 2.48 करोड़ में एवं गोमती नगर क्षेत्र में 704 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसकी अबतक की धनराशि रू0 01.50 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई।

लखनऊ के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत उपभोक्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। बरेली क्षेत्र (प्रथम/द्वितीय) में रू0 308 करोड़ 66 लाख की राजस्व वसूली हुई जिसके अन्तर्गत 2,75.750 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराया गया।

अयोध्या क्षेत्र में अबतक 3,02,776 विद्युत उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा अबतक रुपया 340.92 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई, सीतापुर क्षेत्र 2,99,252 विद्युत उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा अबतक रुपया 228.50 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई।

इसी क्रम में देवीपाटन क्षेत्र के अन्तर्गत 2,38,603 विद्युत उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा अबतक रुपया 205.84 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई। रायबरेली क्षेत्र के अन्तर्गत 1,45,026 उपभोक्ता ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसके सापेक्ष रू0 129.53 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई।

मध्यांचल (डिस्कॉम) अपने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से यह अपील करता है कि इस वर्ष 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी के साथ ओ०टी०एस० योजना में मूलधन में छूट तथा विद्युत चोरी जैसे प्रकरणों में भी विशेष छूट प्रदान की जा रही है। जिसका लाभ लेने के लिये अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना की आकर्षक छूट का लाभ उठायें।