एटा में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, भाई ने पत्नी और सौतेले बेटे पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने जहां बीमारी से मौत होने की बात कही है, वहीं मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और सौतेले बेटे पर जमीन-जायदाद के लिए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
एटा/जनमत न्यूज। जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर गांव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सोनू पुत्र चंद्रपाल सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने जहां बीमारी से मौत होने की बात कही है, वहीं मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और सौतेले बेटे पर जमीन-जायदाद के लिए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मृतक के बेटे आदी ने बताया कि उनके पिता शराब पीने के आदी थे। शराब की लत के कारण उन्होंने अपनी जमीन और प्लॉट बेच दिए थे। परिजनों ने उन्हें एटा, आगरा और अलीगढ़ में कई जगह इलाज कराया। कुछ समय पहले उन्हें पीलिया हुआ था और बाद में पेट में पानी भर गया। मंगलवार को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
वहीं मृतक के भाई देवकुमार ने आरोप लगाया कि यह मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने बताया कि सोनू की शादी नहीं हुई थी, परंतु वह पिछले 18 वर्षों से एक महिला के साथ रह रहा था, जिसकी पहले कहीं और शादी हो चुकी थी। भाई का कहना है कि दोनों के बीच जमीन-जायदाद को लेकर आए दिन झगड़े होते थे। पत्नी अक्सर कहती थी कि जमीन बेच दो और हमारे साथ चलो। पहले भी दोनों के बीच मारपीट हो चुकी थी, जिसकी एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Janmat News 
