गभाना में मुर्गी फार्म पर काम कर रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

मुर्गी फार्म पर नौकरी कर रहे दिल्ली निवासी युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी बदमाश वारदात में इस्तेमाल किया गया अवैध असलहा मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

गभाना में मुर्गी फार्म पर काम कर रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट —

अलीगढ़/जनमत न्यूज। थाना गभाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब मुर्गी फार्म पर नौकरी कर रहे दिल्ली निवासी युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी बदमाश वारदात में इस्तेमाल किया गया अवैध असलहा मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी जयप्रकाश उर्फ पवन गभाना थाना क्षेत्र के ग्राम भमरौला स्थित एक मुर्गी फार्म पर कार्यरत है। शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसे गोली लग गई। गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां युवक का उपचार जारी है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से अवैध असलहा बरामद किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गभाना ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।