दिल्ली में सांसों पर संकट बरकरार, कई इलाकों में AQI 400 के पार; दृश्यता भी बेहद कम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में दमघोंटू हवा से परेशानी को कोहरे और ठंड ने और बढ़ा दिया है।

दिल्ली में सांसों पर संकट बरकरार, कई इलाकों में AQI 400 के पार; दृश्यता भी बेहद कम
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में दमघोंटू हवा से परेशानी को कोहरे और ठंड ने और बढ़ा दिया है। आज मंगलवार सुबह की धुंध और कोहरा दिखाई दिया। वहीं, स्मॉग की मोटी चादर भी दिखाई दी। इस कारण कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही।

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, मंगलवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 381 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह सात बजे को आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के अलीपुर में AQI 377, आनंद विहार में AQI 406, अशोक विहार में 410, आया नगर में 339, बवाना में 403, बुराड़ी में 376, चांदनी चौक इलाके में 438 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

वहीं, डीटीयू में 425, द्वारका सेक्टर 8 में 391, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 323, आईटीओ में 402, जहांगीरपुरी में 426, लोधी रोड 341, मुंडका 426, नजफगढ़ में 348, पंजाबी बाग में 405, रोहिणी 356, विवेक विहार 411, सोनिया विहार 393, आरकेपुरम 397, वजीरपुर में 426 दर्ज किया गया है।

कल ऐसी रही राजधानी की स्थिति

सोमवार को लगातार तीसरे दिन हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे से हुई। वहीं, पूरे दिन आसमान में स्मॉग की मोटी चादर भी दिखाई दी। इस कारण कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही।

ऐसे में जहरीली गैस से बचने के लिए लोगों ने N95 मास्क का सहारा लेते नजर आए। इससे लोगों को आंख में जलन व सांस के मरीजों को परेशानी हुई। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 427 दर्ज किया गया। यह हवा की गंभीर श्रेणी है। इसमें रविवार की तुलना में 34 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई।

दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां AQI 447 दर्ज किया गया, यह हवा की गंभीर श्रेणी है। वहीं, गाजियाबाद में 444, नोएडा में 437 और गुरुग्राम में 345 एक्यूआई दर्ज किया गया। फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 211 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है।