दिल्ली में नकली NCERT किताबों का रैकेट पकड़ा गया, 1.70 लाख किताबें जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में एनसीईआरटी की जाली किताबों की बिक्री करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है...

दिल्ली में नकली NCERT किताबों का रैकेट पकड़ा गया, 1.70 लाख किताबें जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
Published By: Satish Kashyap

दिल्ली/जनमत:दिल्ली में एनसीईआरटी की जाली किताबों की बिक्री करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह नकली एनसीईआरटी पुस्तकें तैयार कर उन्हें असली किताबों के नाम और उसी मूल्य पर बाजार में बेचता था। पुलिस ने तलाशी के दौरान लगभग 1.70 लाख जाली किताबें बरामद की हैं। इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

डीसीपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शाहदरा इलाके में नकली किताबों का कारोबार चल रहा है। जांच के लिए एक टीम गठित की गई, जिसने मंडोली रोड स्थित 'अनुपम सेल्स' नामक दुकान पर छापा मारा। वहां 27 प्रकार की नकली एनसीईआरटी पुस्तकें बरामद हुईं। एनसीईआरटी की टीम ने मौके पर मौजूद रहकर इन किताबों को फर्जी होने की पुष्टि की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निशांत गुप्ता और प्रशांत गुप्ता शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने ये किताबें अरविंद कुमार नाम के व्यक्ति से खरीदी थीं। अरविंद से पूछताछ के बाद अलीपुर स्थित उसके गोदाम का खुलासा हुआ, जहां से ये जाली किताबें पूरे बाजार में वितरित की जाती थीं।

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की गतिविधियों से एनसीईआरटी और सरकार को लगभग 2.4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह पूरा मामला कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।