रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरा निर्माण को लेकर रेलवे व नगर पालिका आमने-सामने, ठंड में यात्री परेशान

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में अस्थायी रैन बसेरा का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे अचानक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा रुकवा दिया गया।

रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरा निर्माण को लेकर रेलवे व नगर पालिका आमने-सामने, ठंड में यात्री परेशान
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —

फतेहपुर/जनमत न्यूज। जनपद फतेहपुर में रेलवे स्टेशन परिसर में अस्थायी रैन बसेरा निर्माण को लेकर रेलवे प्रशासन और नगर पालिका परिषद के बीच टकराव की स्थिति सामने आ गई है। यात्रियों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह कार्य प्रशासनिक खींचतान के चलते बीच में ही रुक गया, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में अस्थायी रैन बसेरा का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे अचानक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा रुकवा दिया गया। आरपीएफ कर्मियों ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के मजदूरों को यह कहते हुए बैठा लिया कि निर्माण के लिए रेलवे की लिखित अनुमति उपलब्ध नहीं है, इसलिए काम तत्काल बंद किया जाए।

ईओ रविन्द्र कुमार का कहना है कि रैन बसेरा निर्माण के लिए लिखित अनुमति की मांग की गई थी और मौके पर स्वयं स्टेशन सुपरिंटेंडेंट द्वारा स्थल का निरीक्षण कर स्थान चिन्हित कराया गया था। उनके अनुसार, स्टेशन प्रशासन की सहमति के बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। इसके बावजूद रेलवे की निर्माण शाखा के आईओडब्ल्यू के मौके पर पहुंचते ही कार्य को रुकवा दिया गया।

इस कार्रवाई के चलते अस्थायी रैन बसेरा का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है। हालांकि राहत की बात यह रही कि लगभग दो घंटे बाद मजदूरों और मिस्त्रियों को छोड़ दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है।

स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि ठंड के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे इस कार्य में रेलवे विभाग का दोहरा रवैया यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो खुले में रात बिताने को मजबूर यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।