भेड़िए के हमले में मासूम की मौत के बाद डीएम पहुंचे गांव, वन विभाग को रेस्क्यू तेज करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव से आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वन विभाग की 20 टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं, साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी अतिरिक्त टीमें गठित की गई हैं। डीएम ने अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान तेज करने के सख्त निर्देश दिए।
बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद के कैसरगंज तहसील क्षेत्र में भेड़िए के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीते दो सप्ताह में भेड़िए के हमलों में तीन मासूमों की जान जा चुकी है। ताज़ा मामला बुधवार को बाबा पटाव गांव का है, जहां बाबूलाल की तीन वर्षीय बेटी सोनी भेड़िए का शिकार बन गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा प्रभावित गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख रणबीर सिंह मुन्ना और सत्यदेव सिंह सहित ग्रामीणों ने अधिकारियों को भेड़िए के लगातार बढ़ते हमलों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव से आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वन विभाग की 20 टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं, साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी अतिरिक्त टीमें गठित की गई हैं। डीएम ने अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान तेज करने के सख्त निर्देश दिए।
इधर, लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों का गुस्सा भी फूट पड़ा। बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की एक गाड़ी को रोककर विरोध प्रदर्शन किया और आदमखोर भेड़िए को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Janmat News 
