भदोही में एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान की तैयारी तेज, मंत्री ए.के. शर्मा ने दी जानकारी

इस वर्ष भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।

भदोही में एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान की तैयारी तेज, मंत्री ए.के. शर्मा ने दी जानकारी
REPORTED BY - ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

भदोही/जनमत न्यूज। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लौह पुरुष सरदार पटेल @150 — एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।

मंत्री शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने का ऐतिहासिक कार्य किया, जिसके चलते उन्हें “राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार” के रूप में जाना जाता है। उनके आदर्शों—एकता, देशभक्ति और सेवा—को जन-जन तक पहुँचाने के लिए युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “सरदार @150” अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की राष्ट्र के प्रति योगदान से युवाओं को प्रेरित करने के लिए पदयात्रा (एकता मार्च) निकाली जाएगी, जो राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दर्शाएगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, नशा मुक्ति अभियान, तथा सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

31 अक्टूबर 2025 को सरदार पटेल जयंती के अवसर पर जनपद भदोही में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसका नेतृत्व स्थानीय सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य करेंगे। इस दौरान जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।

मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल का दृष्टिकोण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से प्रेरणा देता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इन आयोजनों में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दें। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।