डीएम व एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

सीतामढ़ी घाट बनकट में मोटरबोट से तटीय क्षेत्रों का दौरा, बाढ़ चौकियों को किया गया सक्रिय, किया राहत सामग्री वितरित

डीएम व एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
REPORTED BY - ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

भदोही/जनमत न्यूज। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने तटीय क्षेत्रों व बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीतामढ़ी घाट बनकट में मोटरबोट पर सवार होकर तटीय क्षेत्रों का दौरा किया और महर्षि वाल्मीकि आश्रम व गंगा घाट के डूबे हुए हिस्सों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बाढ़ चौकी राहत शिविर इटहरा में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावितों को तिरपाल, रस्सी व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित गांवों में अस्थायी कैंप बनाए जाएं, जहां बाढ़ प्रभावित लोगों के रहने-खाने और आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था हो।

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप स्थापित किए जाएं और चिकित्सकों की तैनाती कर उपचार सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, जिन क्षेत्रों में पानी भर गया है, वहां विद्युत आपूर्ति रोक दी जाए ताकि करंट जैसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। 

उन्होंने पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने और गांवों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। डीएम ने नाव की पर्याप्त व्यवस्था रखने और क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर न बैठाने के निर्देश दिए।

श्री नारायण इंटर कॉलेज धनतुलसी स्थित राहत शिविर का निरीक्षण करते हुए डीएम ने साफ-सफाई और बच्चों के लिए दूध जैसी आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने शिविरों में रह रहे प्रभावितों का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर पुलिस बल, जल पुलिस, गोताखोरों व नाविकों को तैनात कर दिया गया है। मोटरबोट और नावों के जरिए प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा, तहसीलदार अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह समेत अन्य अधिकारी और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।