बुलन्दशहर में नाबालिग प्रेमी युगल ने गोली मारकर की आत्महत्या, पकड़ने गई पुलिस से घिरे तो उठाया खौफनाक कदम

सूचना मिलते ही एसएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुलन्दशहर में नाबालिग प्रेमी युगल ने गोली मारकर की आत्महत्या, पकड़ने गई पुलिस से घिरे तो उठाया खौफनाक कदम
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलन्दशहर/जनमत न्यूज। जनपद के डिबाई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय किशन चंद में शुक्रवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब नाबालिग प्रेमी और प्रेमिका ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पुलिस जब उन्हें पकड़ने पहुंची और दोनों खुद को घिरता देखे तो उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रेमी हरिद्वार का रहने वाला था जबकि प्रेमिका थाना छप्पर, जनपद मुजफ्फरनगर की निवासी थी। दोनों बीते 20 सितंबर से घर से फरार चल रहे थे। मोहल्ले में उन्होंने मधुमक्खी पालन का हवाला देकर मकान किराए पर लिया था और वहीं रह रहे थे।

रात करीब 3 बजे हुई इस वारदात ने इलाके में दहशत और सनसनी फैला दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों के परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।