डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान और अनुष्का फाउंडेशन ने क्लब फुट से पीड़ित 1,500 बच्चों का सफल उपचार किया

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (डॉ. RMLIMS), लखनऊ ने अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान और अनुष्का फाउंडेशन ने क्लब फुट से पीड़ित 1,500 बच्चों का सफल उपचार किया
REPORTED BY - SHAILENDRA SHARMA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

लखनऊ/जनमत न्यूज। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (डॉ. RMLIMS), लखनऊ ने अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के आर्थोपेडिक्स विभाग ने जन्मजात क्लब फुट (CTEV) विकृति से पीड़ित 1,500वें बच्चे का सफल इलाज पोंसेटी विधि द्वारा पूरा किया है। यह उपलब्धि उत्तर भारत में इस प्रकार की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मानी जा रही है।

सन् 2022 में शुरू हुए इस समर्पित CTEV क्लिनिक के माध्यम से अब तक सैकड़ों बच्चों को बिना ऑपरेशन के, और गंभीर मामलों में सर्जरी के माध्यम से उपचार प्रदान किया गया है। इस उपचार ने बच्चों को विकलांगता, सामाजिक बहिष्कार और आत्मग्लानि से बचाया है।

क्या है क्लब फुट (CTEV)? क्लब फुट या Congenital Talipes Equinovarus (CTEV) एक जन्मजात विकृति है, जिसमें नवजात शिशु का पैर भीतर की ओर मुड़ा होता है। यदि समय रहते उपचार न किया जाए तो यह चलने में कठिनाई, स्थायी दर्द और विकलांगता का कारण बन सकता है। पोंसेटी विधि द्वारा इसका 95% मामलों में पूरी तरह इलाज संभव है, विशेषकर यदि इलाज नवजात के शुरुआती हफ्तों में शुरू किया जाए।

इस पहल की नींव डॉ. प्रभात कुमार पांडेय (एसोसिएट प्रोफेसर, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स) द्वारा रखी गई थी, जिनकी देखरेख में अनुष्का फाउंडेशन और संस्थान के बीच साझेदारी शुरू हुई। साप्ताहिक रूप से संचालित इस क्लिनिक में बच्चों को निःशुल्क जाँच, कास्टिंग, टेनोटॉमी (छोटी सर्जरी), ब्रेसिंग और फॉलो-अप सेवा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही माता-पिता को परामर्श और देखभाल हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

“इलाज जितनी जल्दी शुरू हो, उतने बेहतर परिणाम मिलते हैं। बच्चा सामान्य रूप से चलने, दौड़ने और आत्मविश्वास से जीने लगता है।” — डॉ. वीनीत कुमार, विभागाध्यक्ष, आर्थोपेडिक्स, डॉ. RMLIMS

“हमने ऑपरेशन से बचाकर हजारों बच्चों को सामान्य जीवन दिया है – यह चिकित्सा से अधिक सामाजिक दायित्व है।” — डॉ. प्रभात कुमार पांडेय, एसोसिएट प्रोफेसर, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स, डॉ. RMLIMS

डॉ. RMLIMS और अनुष्का फाउंडेशन अब ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण शिविर और स्थानीय चिकित्सकों को पोंसेटी विधि में प्रशिक्षित करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं।

डॉ. RMLIMS, लखनऊ: उत्तर भारत का एक अग्रणी सरकारी चिकित्सा संस्थान, विशेषकर बाल अस्थि रोगों और जटिल ऑर्थोपेडिक विकृतियों के इलाज में विशेषज्ञ।

अनुष्का फाउंडेशन: एक गैर-सरकारी संस्था जो जन्मजात विकलांगताओं से पीड़ित बच्चों को उपचार, उपकरण और सामाजिक समावेशन में सहायता प्रदान करती है।