लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर कोटेदारों का प्रदर्शन, जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिला कार्यकारी अध्यक्ष शिव गोविन्द गौड़ ने सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां अन्य प्रदेशों में कोटेदारों को ₹200 प्रति कुंतल का लाभांश दिया जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में केवल ₹90 प्रति कुंतल दिया जा रहा है।

लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर कोटेदारों का प्रदर्शन, जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। बहराइच में मंगलवार को कोटेदारों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और ज़िला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अगुवाई ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने की।

प्रदर्शन के दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष शिव गोविन्द गौड़ ने सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां अन्य प्रदेशों में कोटेदारों को ₹200 प्रति कुंतल का लाभांश दिया जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में केवल ₹90 प्रति कुंतल दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार से कोटेदारों को ₹20,000 मानदेय प्रतिमाह देने की भी मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि अब फोन कॉल से फीडबैक लिया जाता है, जो कई बार उन लोगों के पास जाता है जो कभी दुकान पर राशन लेने आए ही नहीं होते। इससे कोटेदारों की छवि खराब होती है। उन्होंने यह भी मांग की कि कोटेदार की दुकान की जांच सिर्फ एक विभाग द्वारा करवाई जाए, क्योंकि कई विभागों द्वारा की जा रही जांचों से शोषण बढ़ रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने बकाया भुगतान जल्द करने, डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था लागू करने, और गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न को सीधे दुकान तक पहुंचाने की भी मांग उठाई।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में जिले भर के कोटेदार मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई और जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।