क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ में हिंदी पखवाड़ा एवं संगोष्ठी का आयोजन
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ में 14 से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण हुए। जानें पूरी खबर।
लखनऊ/जनमत न्यूज़:- क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ में 14 सितंबर 2025 से हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 26 सितंबर 2025 को हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा पखवाड़े का समापन हुआ।
हिंदी संगोष्ठी के मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर एवं अंतरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. रवीन्द्र प्रताप सिंह तथा आईसीसीआर की स्कॉलरशिप पर अध्ययनरत लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विदेशी छात्र रहे। संगोष्ठी में वक्ताओं ने हिंदी के अंतरराष्ट्रीय महत्व और उसकी वैश्विक स्वीकार्यता पर अपने विचार साझा किए।
हिंदी पखवाड़े के दौरान कार्यालय में कुल 5 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें टंकण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, टिप्पण-आलेखन आदि शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं में अनुपम, मनीषा, महक, श्रवण, सुधीर, गौरव, दीपक, विवेक, सूर्य प्रकाश और उमेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। पुरस्कारों का वितरण गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किया गया।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम् सिंह के नेतृत्व में आईसीसीआर के सहयोग से हुआ। आयोजन में सुधीर तिवारी, संजय वर्मा और संजीव सक्सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार ने किया।

Janmat News 
