पुलिस और बाइक लुटेरे के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ आरोपी अरुण

पुलिस और बाइक लूट में वांछित शातिर लुटेरे अरुण के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस और बाइक लुटेरे के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ आरोपी अरुण
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज़। जनपद के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात पुलिस और बाइक लूट में वांछित शातिर लुटेरे अरुण के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, घायल आरोपी अरुण हापुड़ जिले का निवासी है, जिसने लगभग चार माह पूर्व अपने साथी के साथ शिकारपुर क्षेत्र में बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उसके साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि अरुण तब से फरार चल रहा था।

बीती रात रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिया। रोकने का प्रयास करने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अरुण के पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया। मौके से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच में जुटी है।