अमेठी में अवैध पटाखा निर्माण व बिक्री मामले में पांच गिरफ्तार !

दीपावली पर्व के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की थाना मोहनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है

अमेठी में अवैध पटाखा निर्माण व बिक्री मामले में पांच गिरफ्तार !
REPORTED BY-RAM JI MISHRA PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

अमेठी से जनमत न्यूज़:-  दीपावली पर्व के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की थाना मोहनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से पटाखे बनाने व बेचने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक,मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तालाब के पास दबिश दी,जहां आरोपी       निजामुद्दीन,असगरअली,सद्दाम,मोहम्मद इरफान और राजा अवैध रूप से पटाखे तैयार कर भंडारित कर रहे थे।मौके से पुलिस ने लगभग 30 किलो बारूद,1500 सुतली बम,250 अधनिर्मित सुतली बम,3000 अनार पटाखा, 2000 मस्ताभ,1000 अधनिर्मित मस्ताभ, 1500 बाती पटाखा,500 चटाई बम,दस किलो कोयला,पांच किलो गंधक,तीन बंडल सुतली धागा,दो बोरी रद्दी पेपर, एक बंडल स्टीकर, एक पटाखा चटाई तथा निर्माण सामग्री बरामद की है

बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार अभियुक्तों से जब पटाखा निर्माण व बिक्री का लाइसेंस मांगा गया तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।थाना मोहनगंज पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार व बरामदगी कर विधिक कार्रवाई की.