गन्ने के खेत में मिला बुजुर्ग का शव, गांव में फैली सनसनी

मृतक की पहचान 70 वर्षीय महमूद पुत्र सकुर के रूप में हुई है। उनका शव गांव के ही श्यामलाल यादव के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

गन्ने के खेत में मिला बुजुर्ग का शव, गांव में फैली सनसनी
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम पिपरा याकूब के बनई गांव में मंगलवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 70 वर्षीय महमूद पुत्र सकुर के रूप में हुई है। उनका शव गांव के ही श्यामलाल यादव के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, महमूद गांव में अकेले रहते थे। उनके चार बेटे — बब्लू, गुड्डू, अरमान और सलमान — लखनऊ में परिवार सहित रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी भी वहीं रहती हैं।

थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है, जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।