सूर्यकुमार की फॉर्म पर रहेगी नजर, सैमसन या जितेश किसे मिलेगा मौका? बुमराह की होगी वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज बुधवार से शुरू। सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर रहेगी नजर, बुमराह की टीम में वापसी तय।

सूर्यकुमार की फॉर्म पर रहेगी नजर, सैमसन या जितेश किसे मिलेगा मौका? बुमराह की होगी वापसी
Reported BY- Kundan Singh, Published By- A.K.Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम अब पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा।
इस सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई सूर्यकुमार यादव करेंगे, जिनकी हालिया फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

भारतीय टीम इस मुकाबले में लगभग उसी संयोजन के साथ उतर सकती है, जिसके साथ उसने एशिया कप 2025 का खिताब जीता था।
भारत ने अपने पिछले 10 टी20 मुकाबलों में से 8 जीते, 1 हारे और 1 टाई खेले हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया भी शानदार लय में है — उसने भी पिछले 10 में से 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

भले ही सूर्यकुमार का बल्ला कुछ समय से खामोश है, लेकिन बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड शानदार है। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने अब तक 29 में से 23 टी20 मैच जीते हैं। उनकी आक्रामक रणनीति ने टीम को लगातार जीत दिलाई है। उनके नेतृत्व में भारत ने अब तक कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई।  टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए यह सीरीज भारत के लिए तैयारियों की बड़ी परीक्षा मानी जा रही है।

पहले टी20 में भारत की ओपनिंग जोड़ी होगी - शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा। अभिषेक एशिया कप में जबरदस्त फॉर्म में थे और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। चौथे स्थान पर तिलक वर्मा, जबकि ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे टीम का अहम हिस्सा होंगे। अक्षर पटेल और रिंकू सिंह मिडिल ऑर्डर में मजबूती देंगे।

विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन को जितेश शर्मा पर तरजीह मिलने की संभावना है। सैमसन ने एशिया कप में शानदार विकेटकीपिंग की थी और टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा जारी रख सकता है।

टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज के बाद अब टी20 टीम में लौट रहे हैं। उनके साथ अर्शदीप सिंह और संभवतः हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। अगर भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है, तो रिंकू सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है।

कैनबरा की पिच पर उछाल और बाउंस देखने को मिल सकता है।  तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिलेगी, जबकि बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया:
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवेन, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड।