नकली सोने के बहाने 15 लाख की ठगी, कोखराज पुलिस ने अंतरराज्यीय बंजारा गिरोह किया गिरफ्तार
कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सोने के बहाने 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर तीन महिलाओं सहित कुल छह बंजारों को गिरफ्तार किया है।

कौशाम्बी/ जनमत– कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सोने के बहाने 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर तीन महिलाओं सहित कुल छह बंजारों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से ठगी की पूरी रकम 15 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह नकली सोने के टुकड़े को असली बताकर कम दाम में बेचने का लालच देता था और फिर रकम लेते ही मौके से फरार हो जाता था। 24 मई को मलकिया गांव निवासी श्रीनाथ मौर्य ने कोखराज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात बंजारों ने उन्हें असली सोना सस्ते में बेचने का झांसा दिया और 15 लाख रुपये लेकर नकली सोना पकड़ा कर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलिस गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी चमरुपुर पुलिया के पास एक बगीचे में ठहरे हुए हैं और ठगी की रकम का बंटवारा कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की घेराबंदी की और मौके से तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की बात स्वीकार की है। सभी आरोपी उड़ीसा राज्य के निवासी बताए जा रहे हैं।
कोखराज पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और पिछले मामलों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि सोना या अन्य बहुमूल्य वस्तु सस्ते दाम में बेचने का दावा करता है, तो उससे सावधान रहें और तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें।