चोरी की बिजली का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंग पड़ोसियों ने देवर-भाभी को पीटा

कटिया डालकर चोरी से बिजली जला रहे थे। जब महिला ने इसका विरोध करते हुए बिजली हिलाई, तो दबंग पड़ोसियों ने लाठी-डंडों और लात-घूसों से उसकी और उसके देवर की बेरहमी से पिटाई कर दी।

चोरी की बिजली का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंग पड़ोसियों ने देवर-भाभी को पीटा
REPORTED BY - VISHNU PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

जालौन/जनमत न्यूज। जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह नगर इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ चोरी की बिजली जलाने का विरोध करना एक देवर-भाभी को भारी पड़ गया।

जानकारी के अनुसार, पड़ोसी दबंग कटिया डालकर चोरी से बिजली जला रहे थे। जब महिला ने इसका विरोध करते हुए बिजली हिलाई, तो दबंग पड़ोसियों ने लाठी-डंडों और लात-घूसों से उसकी और उसके देवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने महिला को जमीन पर पटक-पटककर पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए, साथ ही घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दबंगों की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक आम लोग दबंगई का शिकार होते रहेंगे।