पति पर पत्नी की नाक काटने का आरोप, मामला दर्ज

पीड़िता की मां ने बताया कि राजेंद्र ने पहले सुनीता को गाली-गलौज की और फिर लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि इस दौरान उसने हमला कर सुनीता की नाक भी काट दी, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई।

पति पर पत्नी की नाक काटने का आरोप, मामला दर्ज
REPORTED BY - RAM MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज़। अमेठी जिले में घरेलू कलह का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक पर अपनी पत्नी की नाक काटने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपित ने मारपीट कर पत्नी को बुरी तरह घायल भी कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए गौरीगंज जिला अस्पताल से रायबरेली एम्स रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

सूत्रों के अनुसार, राजेंद्र की शादी करीब दस वर्ष पहले सुनीता से हुई थी। सोमवार दोपहर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे उग्र होता गया। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि राजेंद्र ने पहले सुनीता को गाली-गलौज की और फिर लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि इस दौरान उसने हमला कर सुनीता की नाक भी काट दी, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई।

घटना के बाद सुनीता की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया। वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए एम्स रायबरेली भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी पति राजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। घरेलू हिंसा का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।