बहराइच: सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर उर्स की पहली चौथी पर उमड़ा जनसैलाब, प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम

सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर उर्स की पहली चौथी के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा जियारत की अनुमति दिए जाने के बाद श्रद्धालुओं ने दरगाह शरीफ पर हाजिरी लगाई और खरीदारी भी की।

बहराइच: सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर उर्स की पहली चौथी पर उमड़ा जनसैलाब, प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम

बहराइच/जनमत:सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर उर्स की पहली चौथी के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा जियारत की अनुमति दिए जाने के बाद श्रद्धालुओं ने दरगाह शरीफ पर हाजिरी लगाई और खरीदारी भी की। इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

गौरतलब है कि हर वर्ष दरगाह पर लगने वाले मेले और उर्स कार्यक्रम पर इस बार जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई थी। इस फैसले के खिलाफ दरगाह प्रबंध समिति ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि जियारत करने आने वाले श्रद्धालुओं को रोका न जाए।

रविवार को उर्स की पहली चौथी के अवसर पर न सिर्फ जिले से बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दरगाह पहुंचे। श्रद्धालुओं ने दरगाह शरीफ पर जियारत की और मेले में खरीदारी करते नजर आए।

दरगाह क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। पुलिस बल, महिला सुरक्षा कर्मी, बैरिकेडिंग और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली गई।

दरगाह पर उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि सैयद सालार मसूद गाजी के प्रति लोगों की श्रद्धा आज भी उतनी ही प्रबल है। धार्मिक सौहार्द और परंपराओं के पालन के साथ इस आयोजन ने क्षेत्र में उत्सव का माहौल पैदा कर दिया।