सलमान खान की शादी पर कपिल शर्मा के शो में मजेदार अंदाज़, कृष्णा की रोस्टिंग पर हंसी नहीं रोक पाए भाईजान!
कपिल शर्मा का चर्चित शो The Great Indian Kapil Show तीसरे सीज़न के साथ वापसी कर रहा है...

Filmy News:कपिल शर्मा का चर्चित शो The Great Indian Kapil Show तीसरे सीज़न के साथ वापसी कर रहा है, और इस बार पहले ही एपिसोड में धमाल मचाने आ रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान। प्रोमो में मस्ती, चुटकुलों और हँसी का जबरदस्त तड़का देखने को मिला है, खासकर तब जब कृष्णा अभिषेक लेडी अवतार में मंच पर एंट्री करते हैं।
प्रोमो में कृष्णा सलमान से शादी की बात छेड़ते हैं। कपिल इस पर तुरंत कहते हैं, "बहनजी, इनका शादी का कोई मूड नहीं है, आप जाइए।" लेकिन कृष्णा हार नहीं मानते और चुटकी लेते हैं, “बहुत मूड है! मैं जानती हूं, टाइगर अभी जिंदा है।” इस मजेदार पंच पर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाते हैं, खुद सलमान खान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते।
सलमान जवाब में मुस्कुराते हुए कहते हैं, “हां, टाइगर जिंदा है... लेकिन आपके लिए नहीं।” इसके बाद कृष्णा फिर एक पंच मारते हैं, “कब तक शेरा के साथ रहोगे? अब एक शेरनी भी होनी चाहिए।” और यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता — वह आगे कहते हैं कि अगर उनकी शादी सलमान से हो गई तो वे सबसे पहले उनके गलत दोस्तों से दूरी बनाएंगी।
इस प्रोमो के साथ कैप्शन दिया गया है, "रोस्टिंग के मामले में सिकंदर से कोई पंगा नहीं!" जो दर्शाता है कि शो में जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और हल्का-फुल्का व्यंग्य देखने को मिलेगा।
शो की खास बात यह है कि इस सीज़न में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हुई है, वहीं अर्चना पूरन सिंह भी अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं। इसके अलावा कीकू शारदा और लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर भी शो का हिस्सा हैं। The Great Indian Kapil Show नेटफ्लिक्स पर 21 जून से स्ट्रीम होगा।